एक युवक ने मुँह में पटाखे रखकर आग पकड़ ली! मुँह से आग की लपटें निकल रही थीं। दिवाली के जश्न का ऐसा ही एक भयावह वीडियो हाल ही में सोशल मीडिया पर सामने आया है। यह वीडियो वायरल हो गया है। सोशल मीडिया पर लोगों ने तीखी प्रतिक्रियाएँ दी हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह घटना उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की है।
वायरल वीडियो में एक युवक लाल शर्ट और जींस पहने सड़क के बीचों-बीच खड़ा होकर दिवाली मना रहा है। अचानक उसने एक पटाखा मुँह में ले लिया। उसने पटाखे को दांतों से पकड़ लिया। इसके बाद लाइटर से उसमें आग लगा दी। देखते ही देखते पटाखे सुलग उठे। उसके मुँह से चिंगारियाँ निकलने लगीं। वह वीडियो सामने आया है। बताया गया है कि घटना के बाद भी युवक को कोई चोट नहीं आई।
View this post on InstagramA post shared by So Ghaziabad (@soghaziabad)
वायरल वीडियो को 'सोगाज़ियाबाद' नाम के एक इंस्टाग्राम हैंडल ने पोस्ट किया था। अब तक कई लोग इसे देख चुके हैं। लाइक्स और कमेंट्स की बाढ़ आ गई है। सोशल मीडिया यूजर्स ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। कई सोशल मीडिया यूजर्स ने वीडियो पर कमेंट्स के साथ-साथ अपना गुस्सा भी ज़ाहिर किया है। वीडियो देखने के बाद एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा, "ये लोग ज़िंदगी की कद्र नहीं जानते।" एक और यूजर ने लिखा, "गाज़ियाबाद का रावण।" एक ने लिखा, "इसे बॉर्डर पर भेज दो।" एक और यूजर ने लिखा, "भारत अब भारतीयों के लिए नहीं रहा।" एक तीसरे यूजर ने लिखा, "कृपया ऐसा न करें। इससे बच्चे प्रभावित होते हैं।"
You may also like

दुल्हन को पसंद नहीं था काला दूल्हा इसलिए कर दिया ऐसा` कांड पूरा इलाका रह गया सन्न

AUS vs IND 2025 3rd ODI: रोहित शर्मा की ताबड़तोड़ 121 रनों की पारी के चलते भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 9 विकेट से दी शिकस्त

दहेज में वोट देकर महागठबंधन की सरकार बना दो

परमाणु बिजलीघर के भारी पानी संयंत्र में गैस रिसाव, दाे कर्मचारियाें की हालत गंभीर

कांग्रेस ने एलआईसी के धन के दुरुपयोग का लगाया आरोप, जेपीसी से जांच कराने की मांग





